चक्रवर्ती तूफान में गरीब के घर पर पेड़ गिरने से हुवा भारी नुकसान

  • 4 years ago
जनपद कौशाम्बी में चक्रवर्ती तूफान से विकास खण्ड कड़ा के घोसियाना अफजलपुर सातों गाँव मे रहने वाली शकीला बानो पत्नी नियाज अहमद के मकान पर पेड़ गिरने से लगभग 20 हजार का नुकसान हुआ है । पेड़ गिरने पर घर के सदस्य बाल -बाल बचे।ग्रामीणों की मदद से परिजनों को मकान से बाहर निकाला गया ।लॉक डाउन की मार के साथ -साथ तूफान आने से लोगों में परेशानी और डर का माहौल बना हुआ है।अब देखना यह है कि प्राकृतिक आपदा से पीड़ित मजदूर और गरीबो को जिला प्रशासन कोई मदद करेगा या नहीं। 

Recommended