इकबाल अंसारी ने बाबरी विध्वंस केस को शीघ्र समाप्त करने की मांग
  • 4 years ago
अयोध्या के बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने बाबरी विध्वंस केस शीघ्र समाप्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मामले में सीबीआई अदालत को सामाजिक सौहार्द को देखते हुए निर्णय लेना चाहिए। इकबाल अंसारी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अयोध्या विवाद समाप्त हो गया है। अब बाबरी विध्वंस केस समाप्त होने के बाद देश में हिंदू मुस्लिम का कोई विवाद नहीं रह जाएगा। इकबाल अंसारी ने कहा है कि हम चाहते हैं कि हिंदू मुस्लिम का कोई विवाद देश में ना रहे। मौजूदा समय में वैश्विक महामारी कोरोना से लोग परेशान हैं। ऐसे में कोर्ट को इस पर विचार करना चाहिए कि लोग अदालतों चक्कर लगाने से बचें। इकबाल अंसारी ने मांग की है कि सीबीआई कोर्ट सामाजिक सौहार्द को देखते हुए बाबरी विध्वंस के मामले को शीघ्र समाप्त करे। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है। कोरोना महामारी का दौर है। ऐसे में सभी तथ्यों पर विचार करते हुए इस केस पर निर्णय देने की आवश्यकता है। इकबाल अंसारी ने कहा कि मैं हिंदुस्तान का वफादार हूं देश में कोई भी विवाद नहीं चाहता हूं। ऐसे में सरकार को शीघ्र इस विवाद को समाप्त कराने की पहल पहल करनी चाहिए।
Recommended