प्रशासन के आदेशों का उलंघन कर व्यापारी बेच रहे हैं सामान

  • 4 years ago
शामली:शहर के व्यापारी कोरोना संक्रमण को दरकिनार करते हुए प्रशासन के आदेशों का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं। गुरुवार को शेड्यूल के विपरीत कपड़े की दुकान खोली गई और पुलिस को आता देखकर ग्राहकों समेत व्यापारी को अंदर बंद कर व्यापारी का बेटा ताला लगाकर चंपत हो गया। तीन घंटे तक ग्राहकों के साथ व्यापारी अंदर बंद रहे। पत्रकारों और पुलिस के आने के बाद ग्राहक के बेटे को बुलाकर ताला खुलवाकर उन्हें बाहर निकाला गया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। जनपद प्रशासन ने कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए लॉकडाउन में शेड्यूल के अनुसार दुकानों को खोलने की अनुमति दी है ताकि अधिक भीड़ न हो। गुरुवार को कपड़े, जूते, रेडीमेड, बर्तन आदि की दुकान बंद रहती हैं। लेकिन व्यापारी प्रशासन के आदेशों का खुले तौर पर उल्लंघन करते हैं। प्रतिबंध के बावजूद आधे शटर खोलकर ग्राहकों के अंदर लेकर सामान बेचते हैं जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता है। गुरुवार को शामली शहर की सिटी मार्किट कबाड़ी बाजार में ओम साडीज के नाम से एक दुकान खुली हुई थी। अंदर व्यापारी कपड़ा बेच रहा था जबकि बाहर उसका बेटा पुलिस की देखरेख कर रहा था। किसी ने दुकान खुलने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। जिसके बाद इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा वहां पहुंचे तो व्यापारी का बेटा दो ग्राहकों और व्यापारी को अंदर ही बंद करके चला गया। इस दौरान पुलिस वहां गश्त करती रही जिसके चलते दोबारा दुकान खोलना संभव नहीं हो सका। 12 बजे पूरा बाजार बंद हो गया लेकिन ओम साड़ीज के नाम से दुकान नहीं खुली। जबकि लोगों ने पुलिस को बताया था कि अंदर ग्राहक और व्यापारी।