शामगढ़ में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलाई बिजली बिल की होली

  • 4 years ago
शामगढ:-कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में दो माह से लॉकडाउन है। सभी तरह के उद्योग-धंधे बंद हैं। हर वर्ग आर्थिक रूप से प्रभावित हुआ है। इसके बावजूद प्रदेश सरकार द्वारा बिजली के बिलों पर सभी विलंब शुल्क जोड़कर बिजली उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिल थमाए जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर कांग्रेस कार्यालय के बाहर बिजली बिल की होली जलाकर नारेबाज़ी विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मध्यप्रदेश में जबसे भाजपा की सरकार बनी है तब से आमजन एवं किसानों के हाथों में भारी भरकम बिजली बिल थमाए जा रहे हैं। पूर्व में कमलनाथ सरकार में जहां गरीब वर्ग के लोगों को इंदिरा ज्योति योजना के तहत मात्र 100 रुपये बिजली बिल आता था। वहीं भाजपा सरकार में बिना रीडिंग लिए आमजनों को भारी-भरकम बिल थमाकर जबरन वसूली एवं बिजली काटने की धमकी दी जा रही है। सरकार के इस जन विरोधी फैसले को देखते हुए कांग्रेस ने बिलों की होली जलाकर प्रदर्शन किया इससे पूर्व कल रात 8बजे भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने घरों पर बिजली के बिलों को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया था।

Recommended