लॉकडाउन में हो रही समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने की एसडीएम से बातचीत

  • 4 years ago
लाॅक डाउन के मद्देनजर व्यापारियों ने समस्याओं के समाधान के लिए एसडीएम से बातचीत की। जिसके बाद एसडीएम देवेन्द्र सिंह ने सभी व्यापारियों को समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। आपको बता दें कि 2 दिन पूर्व कैराना के बाजारों मे सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन न होने के कारण एसडीएम देवेंद्र सिंह ने प्रशासन द्वारा जारी सभी पास निरस्त कर दिए थे। जिसके चलते 2 दिन से पुलिस प्रशासन द्वारा बाजारों में बिना मास्क लगाकर घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही थी। बुधवार को व्यापार मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष विपुल कुमार जैन के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों ने एसडीएम से मुलाकात की तथा अपनी अलग-अलग तरह की समस्याएं प्रशासन के सामने रखी। जिसके बाद एसडीएम ने व्यापारियों की समस्याएं सुन उनका जल्द ही समाधान कराने का आश्वासन दिया। विपुल कुमार जैन ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते नगर के व्यापारी शुरू से ही लाॅक का पालन करते आ रहे हैं। इसके अतिरिक्त कुछ व्यापारियों द्वारा मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग नहीं किया जा रहा हैं तो उनसे विचार-विमर्श कर मास्क का प्रयोग करने की अपील की जाएगी। एसडीएम देवेंद्र सिंह ने बताया कि शासन ने बिना मास्क लगाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए गए। जिसके तहत पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार बिना मास्क लगाने वाले लोगों के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की जा रही हैं। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी को मास्क, सैनिटाइजर व लाॅक डाउन का पालन करना अति आवश्यक है। इसके अलावा जो भी व्यापारियों की समस्याएं हैं। उनका जल्दी समाधान किया जाएगा।

Recommended