Coronavirus: जवान ने गाया कोरोना जागरूकता के लिए भोजपुरी गीत | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Krishna Buxaria posted as Commando in STF in Muzaffarpur district. In order to make the public aware of the global corona epidemic, Krishna has composed a song in Bhojpuri, which he sings whenever he finds time on the go. Krishna tells that whenever there is free time. Through the song, people keep writing awareness and write something in the interest of the country. During this time, he has sung this beautiful song to protect against the global epidemic. Krishna hails from Buxar district and is a commando in STF in Muzaffarpur district.

कृष्णा बक्सरिया मुजफ्फरपुर जिले में STF में कमांडो के पद पर तैनात. वैश्विक कोरोना महामारी के मद्देनज़र जनता को जागरूक करने के लिए कृष्णा ने भोजपुरी में एक गीत बनाया है जिसे चलते फिरते जब भी समय मिले ये गा लेते है. कृष्णा बताते है की जब भी खाली समय मिलता है। गीत के माध्यम से लोगों में जागरूकता भरने और देश हित में कुछ-कुछ लिखते रहते है। इसी दौरान वैश्विक महामारी से बचाव के लिए इन्होने ये खुबसुरत गीत गाया है. कृष्णा बक्सर जिले के रहने वाले है और मुजफ्फरपुर जिले में STF मे कमांडो हैं.

#Coronavirus #Krishna #STFCommandoBuxar