Earth Magnetic Field जानिए क्यों कमजोर पड़ रहा है पृथ्वी का चुम्बकीय क्षेत्र, क्या हो सकता है इससे संकट
  • 4 years ago
कोरोना महासंकट के बीच धऱती पर एक और संकट का वैज्ञानिकों ने खुलासा किया है, उनका कहना है कि धरती का चुंबकीय क्षेत्र धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है। धरती पर जीवन के लिए इस चुंबकीय क्षेत्र बेहद जरूरी है। क्योंकि इसकी वजह से ही धरती अंतरिक्ष से होने वाले रेडिएशन और सूर्य से निकलनेवाले चार्ज पार्टिकल से बच पाती है। लेकिन अब यही चुंबकीय क्षेत्र कमजोर पड़ने लगा है। इससे सैटेलाइट्स और अंतरिक्ष यानों के लिए खतरा पैदा हो गया है।
#EarthMagneticField #Earth #EarthMagneticFieldWeakening
Recommended