गुजरात: फसल के उचित भाव की मांग करते किसानों ने सड़क पर फेंके लहसुन, पुलिस ने 25 पकड़े, VIDEO

  • 4 years ago
watch-video-farmers-protest-in-rajkot-throws-garlic-on-the-street-25-caught-by-police

राजकोट। फसलों के उचित भाव मिलने और कम ब्याज पर लोन की मांग को लेकर लोग किसान संघ की अगुवाई में प्रदर्शन कर रहे हैं। कई किसानों ने इस मर्तबा सड़क पर लहसुन-प्याज फेंके। सड़क पर लहसुन की गांठ व्यर्थ फेंके जाने के बाद किसानों की रैली कलेक्ट्रेट को रवाना होनी थी। हालांकि, पुलिस-प्रशासन ने इससे पहले ही कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने मौके से किसान संघ के अग्रणियों समेत 25 से ज्यादा किसानों को जा पकड़ा। पुलिस उन्हें गाड़ियों में डालकर ले जाने लगी।

Recommended