Coronavirus : ICMR ने राज्यों से कहा- प्राइवेट लैब में तय हो Corona Test की कीमत | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The country is currently undergoing a Corona crisis. Every day the number of patients infected with the corona virus is increasing. In such a situation, the government wants to conduct corona test of more and more people, so that this epidemic can be completely defeated. For the investigation of Corona, the price of RT-PCR in the country was fixed at Rs 4,500, which is now being said to be reduced. The Indian Council for Medical Research (ICMR) has asked all the states to negotiate with private labs to fix a price for the test so that the corona test can be further increased.

देश इस समय कोरोना संकट के दौर से गुजर रहा है. हर दिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट कराना चाहती है, जिससे इस महामारी को पूरी तरह से हराया जा सके. कोरोना की जांच के लिए अभी तक देश में आरटी-पीसीआर की कीमत 4,500 रुपये तय कर रखी गई थी, जिसे अब कम करने की बात कही जा रही है. इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने सभी राज्यों से कहा है कि वह निजी लैब के साथ बातचीत कर टेस्ट की एक कीमत तय करें जिससे कोरोना के टेस्ट को और ज्यादा किया जा सके.

#Coronavirus #ICMR

Recommended