Lockdown in Rajasthan: Hair Salon ने पेश की मिसाल, PPE किट पहन की जाती है कटिंग | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Hair salon shopkeeper Bablu Khalifa in Sawaimadhopur, Rajasthan has set a different example of corona awareness. Complete sanitation has been made for the people coming to the shops. Each employee at the shop is wearing a PPI kit, face mask. At the same time, online booking is being done to make cutting and shaving in the shop. Upon booking, the customer is called by phone only. So that there is no unnecessary crowd at the shop. Everyone is praising this step of the shop.

राजस्थान के सवाईमाधोपुर में हेयर सैलून दुकानदार बबलू खलीफा ने कोरोना जागरूकता की एक अलग ही मिसाल पेश की है। दुकानों में आने वाले लोगों के लिए सैनेटाइजेशन की पूरी व्यवस्था की गई है. दुकान पर कार्यरत प्रत्येक कर्मचारी पीपीआई किट, चहरे पर मास्क पहन रखा है। वहीं दुकान में कटिंग व शेविंग बनवाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है। बुकिंग होने पर ग्राहक को फोन करके ही बुलाया जाता है। ताकि दुकान पर अनावश्यक भीड़ ना हो। दुकान के इस कदम की हर कोई तारीफ कर रहा है.

#RajasthanCoronavirus #Sawaimadhopur #HairSalonShop
Recommended