Lockdown: Twitter पर शख्स ने लिखा- 'बाल कटिंग की दुकान खोलो' Minister का ये था जवाब | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
There is a lockdown in India from March 24 due to Corona virus infection, due to which all shops, showrooms, factories, malls etc. are closed. People are facing a lot of difficulties due to the lockdown. But there are many people who are sharing such problems amid the lockdown, which people are making fun of on social media. In fact, one person wrote on social media to open a haircutting salon, to which the Telangana minister has reacted, which is becoming quite viral on social media.

कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से भारत में 24 मार्च से लॉकडाउन है, जिसकी वजह से तमाम दुकानें, शोरूम, फैक्ट्री, मॉल आदि सबकुछ बंद है। लॉकडाउन की वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन कई ऐसे लोग हैं जो लॉकडाउन के बीच ऐसी समस्याएं साझा कर रहे हैं, जिसका लोग सोशल मीडिया पर मजाक उड़ा रहे हैं। दरअसल एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हेयर कटिंग सैलून को खोल दीजिए, जिसपर तेलंगाना के मंत्री ने प्रतिक्रिया दी है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

#Telangana #KTRRamaRao #ViratKohli

Recommended