Coronavirus Lockdown: PM Cares Fund में इन्होंने किया Donate | Akshay Kumar | Modi | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
In view of the corona virus epidemic, after the appeal of Prime Minister Narendra Modi, people are constantly coming forward for help. Many big personalities have deposited help money in PM Cares Fund. This series continues. Meanwhile, Union Finance Minister Nirmala Sitharaman has announced that now CSR i.e. Corporate Social Responsibility funds can also be deposited in PM Cares Fund. The Ministry of Corporate Affairs has also issued a notification regarding this. Actor Akshay Kumar also donated 25 crores to the fund created by Prime Minister Narendra Modi to fight the Corona virus. After which PM Modi tweeted that brilliant initiative, Akshay Kumar. Let us donate for a healthy India .. At the same time, a person has donated 501 rupees in PM Cares. He wrote a small donation on my behalf tagging PM Modi. PM Modi retweeted the tweet and said that nothing is too small to be big. Every individual donation is important. This shows that we can stop the corona virus-like epidemic with collective efforts And big news of the day.

कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद लोग लगातार मदद के लिए आगे आ रहे हैं. कई बड़ी हस्तियों ने पीएम केयर्स फंड में मदद राशि जमा कराई है. ये सिलसिला जारी है. इस बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि अब सीएसआर यानी कॉरपोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी के फंड भी पीएम केयर्स फंड में जमा कराए जा सकते हैं. इसे लेकर कंपनी मामलों के मंत्रालय ने अधिसूचना भी जारी कर दी है.कोरोना वायरस से लड़ने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनाए गए कोष में अभिनेता अक्षय कुमार ने भी 25 करोड़ रुपये दान दिए . जिसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि शानदार पहल, अक्षय कुमार. स्वस्थ भारत के लिये आइए दान करते रहें.. वहीं एक शख्स ने पीएम केयर्स में 501 रुपये का दान किया है. उसने पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा एक छोटा सा दान मेरी तरफ से. पीएम मोदी ने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा कि कुछ भी छोटा बड़ा नहीं होता. हर व्यक्तिगत दान महत्व रखता है. ये दिखाता है कि हम सामूहिक प्रयास से कोरोना वायरस जैसी महामारी को रोक सकते हैं और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #PMCaresFund #AkshayKumar

Recommended