जिला प्रशासन यदि संस्थान खोलने की अनुमति देता है, तो सेन समाज सावधानियां बरतेगा

  • 4 years ago
नीमच जिला प्रशासन सेन समाज की दुकानें खोलने की अगर जिले में स्वीकृति देता है तो सेन समाज कोरोना रोकने सम्बंधित समस्त सावधानियां बरतेगा। यह बात जिला सेन समाज अध्यक्ष दीपक गहलोत एडवोकेट ने सेन समाज के पदाधिकारियों के साथ चर्चा में कहीं। श्री गहलोत ने बताया कि तीन माह से भी अधिक समय से सेन समाज की दुकान बंद है। ऐसे में समाजजनों में आर्थिक परेशानियां बढ़ रही हैं। समाज के युवा अध्यक्ष भरत सिसोदिया ने बताया कि सेन समाज में व्याप्त बेगारी व आर्थिक समस्याओं के निराकरण के लिए जिला प्रशासन को आवश्यक सावधानियों के साथ दुकान खोलने की अनुमति देना चाहिए। बैठक में अन्य सदस्यों ने अपने विचार रखते हुए समाज के परिवारों के व्याप्त बेरोजगारी, सुरक्षा, प्रशासनिक सहयोग, आर्थिक समस्याओं का निराकरण, वर्तमान में समाज के अत्यंत गरीब परिजनों की आवश्यकता ओर उनके लिए सहयोग के तरीकों पर भी चर्चा की। सभी सदस्यों ने कोरोना सावधानी बरतने में होने वाले आवश्यक खर्च के चलते अभी 20 प्रतिशत राशि कोरोना शुल्क के रूप में बढ़ाने पर भी सहमति दी। जिला अध्यक्ष दीपक गहलोत ने कहा कि जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल सेन समाज की समस्याओं, सुविधाओं और उनके निराकरण की मांग को लेकर जिलाधीश व क्षेत्रीय विधायकों से मिल कर इनके निराकरण की मांग करेगा। इस अवसर पर जिला सेन समाज के विभिन्न पदाधिकारी ओर सदस्य मौजूद थे।