CM Mamta Banerjee की रेलवे से अपील, कहा- 26 मई तक राज्य में ना भेजें Shramik Train | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
West Bengal has suffered a double setback due to the Maha Chakravat Amfan. The Corona virus and now Amphan have severely affected the life of Bengal. Meanwhile, the Chief Minister of the state Mamata Banerjee has written a letter to the Railways, asking the workers not to send special trains till May 26 due to cyclone Amfan. Let us know that about 80 people have died in the state due to the destruction of Amphan and property worth millions has been lost.

महाचक्रवात अम्फान की वजह से पश्चिम बंगाल को दोहरा झटका लगा है। कोरोना वायरस और अब अम्फान ने बंगाल के जन-जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है। इस बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रेलवे को पत्र लिखकर रेलवे को पत्र लिखकर चक्रवात अम्फान के कारण 26 मई तक राज्य में श्रमिक विशेष ट्रेनें नहीं भेजने को कहा है। बता दें कि अम्फान की तबाही से राज्य में करीब 80 लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों-करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

#Amphan #MamtaBanerjee #WestBengal

Recommended