India-China tention: Ladakh border पर बढ़ सकता है तनाव, Ajit Doval की करीबी नजर | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The confrontation between the Indian and Chinese soldiers in Ladakh may have been resolved at the local level, but the matter has not completely settled down. China has deployed large-scale troops on the border. Motor boats have also been deployed in large numbers. Sources told our associate newspaper The Economic Times that India's top leadership is closely watching the situation. National Security Advisor Ajit Doval is keeping an eye on the entire situation and is getting information about each of the activities.

पिछले दिनों लद्दाख और उत्तरी सिक्किम में भारत और चीन के सैनिकों के आमने-सामने के बाद सीमा पर तनातनी बढ़ती जा रही है। हालांकि स्थानीय स्तर पर मामले को सुलझाने की कोशिश की गई थी. लेकिन ड्रैगन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जिसके बाद भारत-चीन सीमा पर दोनों देशों की ओर से सैनिकों की तैनाती को बढ़ा दिया गया है. बड़ी तादाद में मोटर बोट भी तैनात किए हैं। वहीं टकराव वाले इलाके में चीनी सैनिकों ने करीब 80 टैंट लगाए हैं.

#IndiaChinaTension #IndianArmy #AjitDoval
Recommended