Amphan तूफान बना Super Cyclone, कई स्थानों पर होगी भारी बारिश

  • 4 years ago
कोरोना महामारी से लड़ रहे भारत पर चक्रवाती तूफान अम्फान (Amphan) खतरा मंडरा रहा है।
भारत के मौसम विभाग (IMD) ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय के लिए तीव्र चक्रवाती तूफान अम्फान के चलते 21 मई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के मुताबिक अम्फान तूफान अब सुपर साइक्लोन में बदल गया।
क्या इस सुपर साइक्लोन का पश्चिम बंगाल और उड़ीसा को छोड़कर देश के अन्य राज्यों पर भी असर होगा?
भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक डॉक्टर एम. महापात्रा के मुताबिक यह तूफान 20 मई को भारत की तटीय सीमाओं को छुएगा और इस दौरान भारी बारिश होगी।
महापात्रा के अनुसार यह ओडिशा, पश्चिम बंगाल को छूते हुए बांग्लादेश चला गया है।
अम्फान साइक्लोन की वजह से पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों के साथ-साथ असम और मेघालय के कुछ इलाकों में भी तेज़ हवाएं और भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इसका असर बाकी भारत पर नहीं होगा।
बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित बाकी भारत पर साइक्लोन का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
तमिलनाडु सरकार ने कहा कि राज्य पर चक्रवात ‘अम्फान’ का असर नहीं पड़ेगा, लेकिन वह भारत मौसम विज्ञान विभाग के साथ लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।