फतेहपुर: श्रमिकों को बिस्कुट और मिनरल वाटर मिला तो खुशी से झूम पड़े

  • 4 years ago
फतेहपुर नौ ऊर्जा कमेटी के सदस्यों ने नेशनल हाइवे बीबी हाट चौराहे पर आरहे विभिन्न प्रान्तों से हजारों श्रमिकों को बस्कुट और मिनरल वाटर बितरण किया गया। श्रमिकों ने बताया की फतेहपुर जनपद में नौ ऊर्जा कमेटी के सदस्यों ने ज़ब बिस्कुट और मीरल वाटर मिलने की कुसी मिली, क्योंकी लगातार यात्रा करने के बाद भी नेशनल हाइवे पर ना कोइ भोजन मिला, ना ही कोई अधिकारी मिला। जिससे की हम लोगो को राहत नहीं मिल सकें। जिससे हम लोग भूखे प्यासे सैकड़ो मील दुरी से चल कर अपने, अपने गांव जा रहे। वहीं फतेहपुर जनपद के नेशन नल हाइवे चौराहे पर नौयुवको ने बिस्कुट मिनरल वाटर सभी लोगो को वितरण किया। इस मौके पर नौ ऊर्जा कमेटी के जिलाध्यक्ष विकास गुप्ता ने बताया की गैर जनपदों से आ रहे सैकड़ो श्रमिको को बिस्कुट और मिनरल वाटर बितरण किया गया। चिलचिलाती धुप में निकल रहे श्रमिकों को बिस्कुट और मिनरल वाटर मिला तो खुशी से झूम पड़े।

Recommended