ऑस्ट्रिया की राजकुमारी का 31 साल की आयु में निधन, भारतीय शेफ से हुई थी शादी

  • 4 years ago
married-to-indian-origin-chef-austrian-princess-dies-at-the-age-of-31

टेक्‍सास। ऑस्ट्रिया की राजकुमारी मारिया गलिट्जाइन का 31 साल की उम्र में निधन हो गया है। अमेरिकी चैनल फॉक्‍स न्‍यूज तरफ से बताया गया है कि ह्यूस्‍टन में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई है। मारिया की शादी भारतीय मूल के शेफ ऋषि रूप सिंह से हुई थी। इसके बाद उनका नाम बदलकर मारिया सिंह हो गया था। मारिया और ऋषि दो साल के बेटे मैक्सिम के माता-पिता थे।