कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए आई रोबोट नर्स कर देगी हैरान

  • 4 years ago
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच बुधवार को एक बेहद ही शानदार खबर सामने आई। और वो खबर ये थी कि राजस्थान के जयपुर में अस्पताल ने रोबोट नर्स का सफल प्रयोग किया गया। जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में एक रोबोट नर्स से मरीजों की देखभाल किए जाने का प्रयोग किया गया, और यह सफल भी हुआ। राजस्थान के सबसे बडे अस्पताल में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की देखभाल के लिए आइसोलेशन वार्ड में बुधवार को रोबोट नर्स का सफल ट्रायल किया गया। सूत्रों की मानें तो रोबोट से देखभाल को लेकर चिकित्सा विभाग जल्द कोई फैसला ले सकता है। इस रोबोट को आप भी देखिए और सोचिए कि अगर देश के अस्पतालों में ऐसे खूब सारे रोबोट आ जाएं, तो इंफेक्शन की संभावना कम होने के साथ ही 24 घंटे मरीज की देखभाल कितनी आसानी से हो जाएगी।

Recommended