प्रदेश में 91 नए कोरोना संक्रमित मिले, राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा हुआ 4838
  • 4 years ago
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले तीन दिन में 600 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद आज सुबह भी प्रदेश में 91 नए कोरोना मरीज मिले है। जिनमें से सर्वाधिक 55 मरीज जयपुर के है। जयपुर में मिले 55 कोरोना संक्रमितों से 48 जयपुर जेल से सामने आए है। इसके अलावा डूंगरपुर में 21 उदयपुर में 9 सिरोही में 2 और झुंझुनूं, भरतपुर, कोटा और अजमेर में 1-1 मरीज मिले है। आज सुबह मिले मरीजों में 23 मरीज प्रवासी लोग है । राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 4838 हो गई है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 125 है। प्रदेश में अभी 1941 एक्टिव केस है वहीं 2772 लोग ठीक हो चुके है जिनमें से 2467 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। बात करें सैंपल की तो प्रदेश में अबतक 2 लाख 12 हजार 317 सैंपल लिए गए है। जिनमें से 2 लाख 03 हजार 770 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 3709 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
#CoronaviruscasesinJaipur #CoronavirusCasesRajasthan #CoronapatientsinRajasthan
Recommended