प्रदेश में बढ़ा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, आज सामने आए 33 नए संक्रमित
  • 4 years ago
प्रदेश में बढ़ा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, आज सामने आए 33 नए संक्रमित

प्रदेशभर में आज सुबह 33 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले जबकि जयपुर में दो और नागौर के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई । राजस्थान में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2617 हो गई वहीं 61 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है । आज सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार अजमेर 11, चितौड़गढ़,कोटा 7-7 जयपुर में 6 और जोधपुर,राजसमंद में मिला एक-एक पॉजिटिव मरीज मिला ।

जयपुर में दो की मौत, 6 नए पॉजिटिव
प्रदेशभर में कोरोना मरीजों की साथ इससे होने वाली मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। आज सुबह जयपुर में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई जबकि 6 नए संक्रमित मरीज मिले । बता दें शास्त्री नगर स्थित चित्रकार कॉलोनी, निवासी 32 वर्षीय युवक वहीं खजाने वालो का रास्ता निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई। इनके अलावा नागौर निवासी 26 वर्षीय महिला की बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में मौत हुई । राजधानी जयपुर में अब-तक 913 कोरोना मरीज मिल चुके है जबकि 36 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है ।

अजमेर में बढ़ रहा आंकड़ा
अजमेर जिले में भी पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज सुबह भी 11 नए मरीज मिले। जिले में अब-तक 161 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले चुके है।

चितौड़गढ़,कोटा में मिले 7-7 नए पॉजिटिव मरीज
आज चितौड़गढ़ और कोटा जिले में भी 7-7 नए पॉजिटिव मरीज मिले । कोटा जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 204 वहीं चितौड़गढ़ में 26 हो गई। आज सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार जोधपुर,राजसमंद जिले में भी एक-एक पॉजिटिव मरीज मिला ।

103704 लोगों की हुई कोरोना की जांच
प्रदेशभर में अब-तक 103704 लोगों की कोरोना की जांच हो चुकी है । 103704 लोगों में 2617 कोरोना पॉजिटिव मिले वहीं 96325 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि 4762 लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है ।

900 मरीज हुए रिकवर
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के बीच ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रहीं है। आज सुबह 9 बजे तक प्रदेशभर में मिले2617 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 900 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है जबकि 644 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है । राजाधानी जयपुर में सबसे अधिक 321 मरीज रिकवर हुए जबकि 249 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है । बता दें प्रदेश के 29 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके है।
Recommended