Lockdown: 20 अप्रैल के बाद भी इन पर जारी रहेगी रोक, जानें- यूपी में क्या-क्या रहेगा बंद
  • 4 years ago
तीन मई तक यूपी सहित पूरा देश लॉकडाउन है। क्षेत्रवार मूल्यांकन के बाद 20 अप्रैल से कुछ जरूरी सेवाएं शुरू हो जाएंगी तो कुछ पूर्ववत बंद रहेंगी। सरकार की गाइडलाइन में बताया गया है कि हम और आप क्या कर सकते हैं, और क्या नहीं। गाइडलाइन के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में रोडवेज बस और मेट्रो सेवा पूरी तरह से बाधित रहेगी, वहीं टैक्सी, कैब और ऑटो रिक्शा को भी अनुमति नहीं मिलेगी। पैसेंजर ट्रेन पूरी तरह से बंद रहेंगी, सिर्फ सुरक्षा और जरूरी सेवाओं के लिए चलाने की इजाजत है। मालगाड़ी की आवाजाही जारी रहेगी। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा पूरी तरह से बंद रहेगी, सिर्फ सुरक्षा और कार्गो विमान को उड़ान भरने की इजाजत रहेगी। इसके अलावा तीन मई तक एक जिले से दूसरे जिले में आने-जाने पर रोक रहेगी। यूपी से दूसरे राज्यों भी आने-जाने पर प्रतिबंध है। सिर्फ मेडिकल और जरूरी मामलों में ही आवागमन कर सकेंगे।
Recommended