डिप्रेशन से बचाने कोविड़ अस्पतालों में मरीजों को मिलेगी टीवी, नेट सुविधा
  • 4 years ago
इंदौर संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने आज कोविड हॉस्पिटल्स एमआर टीबी और एमटीएच अस्पताल का निरीक्षण किया। वहां पर सभी व्यवस्थाएं देखी साथ ही कई मरीजो से बात भी की। ज्यादातर लोग संतुष्ट दिखाई दिए है।वही कुछ नई चीजें मरीजो को देने को कहा है जिसमे काढ़ा देना शुरू करंगे। वही हर वार्ड में टीवी लगाएंगे ताकि मरीजो का मनोरंजन हो सके क्योकि दिनभर मरीज डिप्रेशन में चले जाते है। साथ ही सभी वार्ड में हाईस्पीड नेट कनेक्शन देंगे ताकि मरीज अपने परिजनों से वीडियो कॉलिंग के जरिये बात कर सके ताकि मरीजो में एक सकारात्मक ऊर्जा उन्हें मिल सके और उनमें ठीक होने की ऊर्जा प्रबल हो सके। संभागायुक्त ने कहा कि सभी का ट्रीटमेंट बहुत अच्छी तरह हो रहा है और हमारा ध्यान इस ओर ज्यादा है कि किसी मरीज की डेथ ना हो ओर ज्यादा से ज्यादा पेशेंट का इलाज कर उन्हें जल्द से अच्छा कर घर भेज सके। वही सरकार से भी इन अस्पतालों में ओर सुविधाएं देने की बात करेंगे।
Recommended