Delhi के स्वास्थ्य मंत्री Satyendar Jain बोले 20 लाख लोगों को रोज दे सकते है खाना | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Satyendra Jain said that people suggested that a limited number of buses and metro trains could be introduced to maintain social distancing. He suggested that 25% or 50% of the malls could be opened, shops could be opened on an aud-even basis. Jain said that 10 lakh people are served daily in the morning and evening in Delhi during lockdown. If 20 lakh people also need food, then we are ready for that too.

सत्येंद्र जैन ने बताया कि लोगों ने सुझाव दिया है कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए सीमित संख्या में बसों और मेट्रो रेलों की आवाजाही शुरू की जा सकती है। उन्होंने सुझाव दिया कि 25% या 50% मॉल खोले जा सकते हैं, दुकानें ऑड-ईवन आधार पर खोली जा सकती हैं।जैन के कहा कि लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में प्रतिदिन सुबह और शाम 10 लाख लोगों को भोजन दिया जाता है। अगर 20 लाख लोगों को भी भोजन की आवश्यकता है, तो हम उसके लिए भी तैयार हैं।

#Lockdown #SatyendraJain #DelhiHealthMinister
Recommended