Delhi Lockdown Extended : 31 मई तक लॉकडाउन, Arvind Kejriwal बोले- युद्ध अभी बाकी है | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The speed of Corona has slowed down in Delhi. Meanwhile, people hoped that the lockdown would end in Delhi. But this hope has been rekindled. The lockdown in Delhi has been extended for a week to 31 May. Chief Minister Arvind Kejriwal announced to extend the lockdown implemented in the capital by 5 pm on May 31 to prevent the spread of Kovid-19 infection. Restrictions will remain in force under the lockdown, including suspension of metro train services.

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार धीमी हो गई है. इस बीच लोगों को उम्मीद थी की दिल्ली में लॉकडाउन खत्म होगा. लेकिन इस उम्मीद पर पानी फिर गया है. दिल्ली में लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राजधानी में लागू लॉकडाउन को 31 मई सुबह 5 बजे तक बढ़ाने की घोषणा की. मेट्रो ट्रेन सेवाओं के निलंबन समेत लॉकडाउन के तहत प्रतिबंध लागू रहेंगे.

#DelhiLockdown #LockdownInDelhi #oneindiahindi
Recommended