Piyush Goel बोले- तीन महीने में एक भी व्यक्ति भूखा नहीं,Farah Khan ने यूं दिया जवाब | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Addressing the people in 'Jaan Bhi, Jahan Bhi', Union Minister Piyush Goyal said that we have spent the entire three months and not a single person has gone hungry. Regarding this, Farah Khan Ali (Farah Khan Ali), the daughter of famous jewelery designer and Sanjay Khan, has tweeted, which is becoming very viral on social media. Farah Khan Ali replied to Piyush Goyal's statement through his tweet, and also said that this is not true sir. There are many people here, I have seen many people who are hungry themselves. Farah Khan Ali's tweet is making a lot of headlines on social media,

जान भी, जहान भी' में लोगों को संबोधित करते हुए बीते दिन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा कि हमने पूरे तीन महीने गुजार लिए हैं और एक भी व्यक्ति भूखा नहीं रहा है. इस बात को लेकर मशहूर जूलरी डिजाइनर और संजय खान की बेटी फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट के जरिए फराह खान अली ने पीयूष गोयल के बयान का जवाब दिया, साथ ही कहा कि यह सच नहीं है सर. यहां कई सारे लोग हैं, कई लोगों को मैंने खुद देखा है जो भूखे हैं. फराह खान अली का ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है,

#PiyushGoel #Lockdown #FarahKhan

Recommended