Lockdown : दिव्यांग पत्नी को हाथठेले पर बिठाकर लाया मजदूर,435 KM पैदल चला | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The lockdown has been going on since March 25 in the country due to the corona virus ... So it was stuck where it was ... The workers trapped in the lockdown somehow want to return home ... Center to help these migrant laborers The government is running labor trains .. Despite this some of its migrant laborers are not getting the benefit of this and they are walking towards their state, home on foot .. In the same way a family who come in Katni district of Madhya Pradesh Bilaspur Mgdh two children and reached the harvest of your hand barrow for a divyanga wife. Before this, he has walked about 435 km. Children's feet do not have slippers, shoes and husbands have blisters on their feet.

कोरोना वायरस के चलते देश में 25 मार्च से लॉकडाउन जारी है...ऐसे में जो जहां था वो वहीं पर फंस गया...लॉकडाउन में फंसे मज़दूर किसी तरह अपने घर लौटना चाहते हैं...इन प्रवासी मजदूरो की मदद के लिए केंद्र सरकार श्रमिक ट्रेनें चला रही है..बावजूद इसके कुछ प्रवासी मजदूरों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा और वो पैदल ही अपने राज्य,घर की तरफ निकल रहे हैं..इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक परिवार जो आजमगढ़ से बिलासपुर दो बच्चे और अपने एक दिव्यांग पत्नी को लिए हाथ ठेला गाड़ी से कटनी पहुंचा. इसके पहले वह करीब 435 किलोमीटर पैदल चल चुका है. बच्चों के पैरों में चप्पल जूता नहीं है, पति और बच्चों के पैरों में चलते-चलते छाले पड़ गए.

#Lockdown #MigrantWorkers
Recommended