Lockdown: सड़क किनारे पड़े मजदूर के शव के लिए चार घंटे तक मदद मांग थी रही पत्नी | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
A laborer going from Maharashtra to Uttar Pradesh in a truck started deteriorating at 4 pm on Saturday on the toll block on the Agra Mumbai National Highway, just 12 km from the district headquarters in Shajapur, Madhya Pradesh. Family members were taken down. The laborer died after suffering for some time on the roadside of the dhaba near the toll tax. The body was found to be more than four hours long, but neither the health department team could arrange an ambulance nor the body for the body.

मध्य प्रदेश के शाजापुर में जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूर आगरा मुबंई नेशनल हाईवे पर बने टोल नाके पर शनिवार को शाम 4 बजे एक ट्रक में महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे मजदूरों में एक मजदूर की तबीयत बिगड़ने लगी तो ट्रक में से मजदूर और उसके परिजनों को नीचे उतार दिया गया। टोल टैक्स के पास बने ढाबे के सड़क किनारे कुछ देर तक तड़पने के बाद मजदूर ने दम तोड़ दिया। शव को चार घंटे से ज्यादा समय हो गया, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम शव के लिए न ही एंबुलेंस और न ही शव वाहन की व्यवस्था कर सकी

#Lockdown #MadhyaPradesh #Shajapur
Recommended