Labor Law में बदलाव के खिलाफ उतरा International Labor Organization, दी ये नसीहत | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Lockdown is currently in place in the country to prevent the spread of corona virus infection. Due to this lockdown, all industries were closed. Which are now open conditionally after the discounts given by the government. But meanwhile some states are making changes in labor laws. In such a situation, the International Labor Organization (ILO) has intervened. The ILO has said that changes in labor laws in India should be in line with international standards.

देश में फिलहाल कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है. इस लॉकडाउन की वजह से सारे उद्योग-धंधे भी बंद हो गए थे. जो अब सरकार के द्वारा मिली छूटों के बाद सशर्त खुल रहे हैं. लेकिन इस बीच कुछ राज्यों ने श्रम कानूनों में बदलाव किए जा रहे है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन यानी ILO ने हस्तक्षेप किया है. ILO ने कहा है कि भारत में श्रम कानूनों में हो रहे बदलाव अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होने चाहिए.

#LaborLaw #ILO #oneindiahindi
Recommended