International Family Day 2020: Corona ने हमें परिवार के साथ जीना सिखा दिया | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The global spread of COVID-19 has illuminated the “care crisis” that has been building for decades. Women, through their unpaid housework, childcare and elder care, have kept families functioning. However, COVID-19 is putting a strain on women’s abilities to keep the cogs of daily life turning. We are now starting to see the impact of what happens when women are unable to do it all.

कोरोना संकट के इस दौर में इंसान को जिस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत महसूस हो रही है वो है एक दूसरे का साथ. मानसिक तौर पर, आर्थिक तौर पर, सामाजिक तौर पर और पारिवारिक तौर पर. इसलिए कोरोना काल में तबाही के बीच कुछ अच्छी चीजें भी हो रही है. जिसमें अहम है लोगों में परिवार के प्रति भवाना मजबूत हो रही है. लोग परिवार को ही संकट का सबसे बड़ा साथी मानने को मजबूर हुए हैं. क्योंकि आम दिनों के भागदौड़ में लोग परिवार के महत्व को भूल गए थे. यहां तक की बड़ी तादाद में बच्चे सप्ताह-सप्ताह भर अपने पिता से नहीं मिल पाते थे. मां-बाप दोनों नौकरी पर निकल जाते थे और बच्चे तन्हाइयों के बीच पल रहे थे. जिससे बच्चों में मां-बाप और परिवार के प्रति लगाव कम हो रहा था.

#15May #InternationalFamilyDay #VasudhaivaKutumbakam
Recommended