तंजोर के ब्रह्दीश्वर मंदिर में छुपे है कई रहस्य

  • 4 years ago
बृहदिश्वर मंदिर, एक हिंदू मंदिर है जो भारत के तमिलनाडु के तंजावुर में कावेरी नदी के दक्षिण तट पर स्थित शिव को समर्पित है। यह सबसे बड़े दक्षिण भारतीय मंदिरों में से एक है और पूरी तरह से प्राचीन भारत और द्रविड़ वास्तुकला का एक अनुकरणीय उदाहरण है..ये मंदिर पिछले 1000 साल से पूरी भव्यता के साथ मौजूद है..इस मंदिर की खासियत है की ये बिना नीव के बनाया गया है..इस विडियो में इस मंदिर के बारे में और भी रोचक जानकारियाँ दी गई है,पूरा देखे और लाइक और शेयर करें'...




Recommended