MCD Elections 2022 से जुड़ी इन आम बातों में भी छुपे हैं कई राज! जानकर हो जाएंगे हैरान

  • 2 years ago
अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो आपने लोगों के मुंह से या फिर खबरों में दिल्ली एमसीडी (Municipal Corporation of Delhi) का नाम तो जरूर सुना होगा. लेकिन ज्यादातर लोगों ने सुनकर भी अगर अनसुना कर दिया. ऐसे में आपको बता दें कि अगर आप दिल्ली के नागरिक हैं, तो आपको एमसीडी के बारे में जानना बेहद जरूरी है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दिल्ली एमसीडी (Municipal Corporation of Delhi) के चुनाव जल्द ही आने वाले हैं. ऐसे में वोट डालने के लिए आपको उसके बारे में पता भी तो होना चाहिए कि वो क्या है? साथ ही एमसीडी के काम क्या हैं? इसके अलावा एमसीडी (MCD) दिल्ली के दिल वालों के लिए क्यों जरूरी है? आज हम इन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं.
#MunicipalCorporationofDelhi #MCD #MCDPropertyTax #MCDBirthCertificate #MCDElections #MCDSeats #WhatisMCD?  #HowManySeatsInMCD #MCDBodies

Recommended