नरवल खेत पर सो रहे 2 भाइयों से मारपीट, 4 लोगों पर मामला दर्ज

  • 4 years ago
नरवल में खेत पर सो रहे 2 भाइयों से मारपीट की गई, कोतवाली पुलिस ने 4 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया। नरवल के प्रकाश मालवीय ने कोतवाली थाने पर बताया कि वह उसके भाई ईश्वर के साथ खेत पर सो रहा था, तभी गांव के ही कालू यादव ने उसे लात मार कर जगाया और पूर्व में की गई रिपोर्ट में राजीनामा देने का दबाव बनाया। इनकार करने पर कालू यादव उसके दोनों बेटों और भानेज ने मारपीट की। बीचबचाव करने आए भाई ईश्वर के साथ भी मारपीट की, कोतवाली पुलिस ने अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धाराओं सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

Recommended