Lockdown :Tejashwi Yadav कर रहे ट्रेंड, ट्वीटर पर #'तेजस्वीभगोड़ाहै' कर रहा टॉप | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
There is a campaign against former Bihar Deputy Chief Minister and RJD leader on social media for his fugitive name # Tejaswi_Bhagora_. In fact, Tejashwi Yadav has been missing for the past several days in the presence of the corona prisoner. He is advising Chief Minister Nitish Kumar on Twitter. His advice is especially to bring relief to the people of Bihar, while Tejashwi Yadav himself is not in Bihar. BJP spokesperson Nikhil Anand says that whenever opposition comes in Bihar, the Leader of Opposition is found missing from Bihar. Tejashwi Yadav continued to take a finger on the government's work through Twitter, resting outside Bihar. Even today, in the Corona transition period, Tejashwi Yadav is sitting in Delhi and playing Twitter. The result was that now the public has started calling Tejashwi as a fugitive.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता के खिलाफ सोशल मीडिया पर उनके भगोड़े होने को लेकर #तेजस्वी_भगोड़ा_है नाम से कैंपेन चल रहा है। दरअसल कोरोना बंदी के आलम में बीते कई दिनों से तेजस्वी यादव लापता है। वो ट्विटर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सलाह तो दे रहे हैं। उनकी सलाह खासकर बिहार की जनता को राहत दिलाने को लेकर है, जबकि खुद तेजस्वी यादव बिहार में नहीं है।BJP प्रवक्ता निखिल आनंद का कहना है कि बिहार में जब भी विपदा आती है नेता प्रतिपक्ष बिहार से गायब पाए जाते हैं। तेजस्वी यादव बिहार के बाहर आराम करते हुए ट्विटर के जरिये सरकार के काम पर उंगली उठाते रहे। आज भी कोरोना संक्रमण काल में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) दिल्ली में बैठकर ट्विटर-ट्विटर खेल रहे हैं। नतीजा यह निकला कि अब जनता ने ही तेजस्वी को भगोड़ा कहना शुरू कर दिया है।

#Lockdown #TejashwiBhagodaHai #TejashwiYadav

Category

🗞
News

Recommended