Coronavirus: WHO अधिकारी की चेतावनी, India में जुलाई में पीक पर होगा कोरोना | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
There is good news for India from the World Health Organization…. WHO official Dr. David Nabarro has given good news for India. He says that the graph of the corona virus epidemic in the country is about to come down. At the same time, he also said that before the end of July, the epidemic will be at a peak in the country. Doctor David said this in a conversation with a news channel. Dr. David is also appreciative that India took a swift decision and immediately put a lockdown. Due to this, the number of corona cases in the country is less than the rest of the countries.

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की तरफ से भारत के लिए अच्छी खबर है....WHO के एक अधिकारी डॉक्‍टर डेविड नाबारो ने भारत के लिए अच्‍छी खबर दी है। उनका कहना है कि देश में कोरोना वायरस महामारी का ग्राफ नीचे आने को है। साथ ही उन्‍होंने यह बात भी कही कि जुलाई में खत्‍म होने से पहले महामारी देश में अ चरम पर होगी। डॉक्‍टर डेविड ने ये बात एक न्‍यूज चैनल के साथ बातचीत में कही है। डॉक्‍टर डेविड ने इस बात की सराहना भी है कि भारत ने तेज फैसला लिया और तुरंत लॉकडाउन लगा दिया। इसकी वजह से देश में कोरोना केसेज की संख्‍या बाकी देशों की तुलना में कम है।

#Coronavirus #WHO

Recommended