Jalna से MP आ रहे प्रवासी मजदूरों को ट्रेन भी मिली तो मौत के बाद...

  • 4 years ago
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेल की पटरी पर सो रहे 16 प्रवासी मजदूरों को एक मालगाड़ी ने रौंद दिया. औरंगाबाद के जालना रेलवे लाइन के पास ये हादसा हुआ है. औरंगाबाद-जालना रेलवे लाइन पर यह हादसा शुक्रवार सुबह 6.30 बजे के करीब हुआ है. रेल मंत्री ने इस घटना के जांच के आदेश दिए हैं l

ये सभी प्रवासी मजदूर अपने घर पैदल जा रहे थे, जिस दौरान ये हादसा हुआ. घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. कोरोना लॉकडाउन के चलते ये सभी मजदूर अपने घर जाने के लिए 40 किलोमीटर चलकर आए थे, इस बीच थकान ज्यादा लगी, तो रेल की पटरी पर ही सो गए l

महाराष्ट्र की एक स्टील फैक्ट्री में काम करने वाले ये सभी मजदूर लॉकडाउन की वजह से काम बंद होने से परेशान थे. लॉकडाउन में यातायात के साधन बंद हैं और इन्हें श्रमिक स्पेशल ट्रेन पकड़ने के लिए औरंगाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचना था l

ये सभी मजदूर मध्य प्रदेश के हैं. मध्य प्रदेश के श्रमिकों के लिए औरंगाबाद से ट्रेन चल रही थी, इसलिए पटरी-पटरी चलकर ही ये करीब 60 किलोमीटर दूर स्टेशन के लिए निकल पड़े l

Recommended