पति ने WhatsApp पर भेजा मैसेज, तो केक लेकर गर्भवती का जन्मदिन मनाने पहुंची पुलिस टीम
  • 4 years ago
पुलिस को इस महामारी में जहा कोरोना योद्धा कहा जा रहा है वही पुलिस जवानों और अधिकारियो द्वारा ऐसे कार्य किये जा रहे है जिससे उन्हें हर कोई सेल्यूट कर रहा है। लॉकडाउन के दौरान पुलिस हर सम्भव मदद कर रही है जिससे आमजनता को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। ऐसा ही एक मामला राउ थाना क्षेत्र का सामने आया है पुलिस ने लाॅकडाउन के दौरान एक गर्भवती महिला का जन्मदिन मनाया। केक काटकर शुभकामनाएं भी दीं। टीआई दिनेश वर्मा ने बताया कि सुबह महिला के पति रंजीत सिंह का WhatsApp पर मैसेज आया कि उनकी पत्नी गर्भवती है और लाॅकडाउन के कारण वे अस्पताल में ड्यूटी पर हैं, वे उसका जन्मदिन नहीं मना सकते, ऐसे में यदि पुलिस उनके घर जाकर पत्नी को एक केक गिप्ट कर दीजिए। उन्होंने बताया कि आयुष्मान अपार्टमेंट किशनगंज थाने में आता है, मैसेज मिलते ही टीआई ने अपनी टीम को साथ ले जाकर, केक की व्यवस्था की, गाड़ियों पर बलून लगाकर घर पहुंचे, घर के बाहर बुलाकर केक काटा। इस बीच छत पर खड़े सभी रहवासियों ने ताली बजाकर शुभकामनाएं दीं। टीआई व अन्य पुलिसकर्मियों ने महिला को केक खिलाकर उसे बधाई दी और सुरक्षित रहने की दुआ की।
Recommended