8 मई से खुलेंगी अदालतें, न्यायिक अधिकारियों के साथ की डीएम एसपी ने बैठक

  • 4 years ago
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 8 मई से ग्रीन व ऑरेंज जोन की अधीनस्थ अदालतों को खोलने का निर्णय लिया हैं। आज बुधवार को डीएम जसजीत कौर एसपी विनीत जायसवाल ने कैराना स्थित न्यायालयों के न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में सभी अधिकारियों ने अदालतें खोलने की कार्य योजना तैयार की। जिसमें जिलाधिकारी के सहयोग से जिला जज परिसर का सैनिटाइजेशन कराएंगे और शारीरिक दूरी सहित सभी सुरक्षा जांच के बाद ही परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जाएंगी। इसके अलावा जिलाधिकारी प्रतिदिन कोरोना वायरस के प्रकोप की निगरानी करेंगे। खतरे की स्थिति के अनुसार कार्य किया जाएगा। इस कार्य में सीएमओ सहयोग देंगे। लॉक डाउन में पहली बार प्रदेश की अदालतों में काम शुरू करने की पहल की गई हैं। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि जनपद शामली ऑरेंज जोन में हैं। जिसके दृष्टिगत 8 मई 2020 से कोर्ट खोली जाएंगी। जिसमें जिला जज कोर्ट,पोकसो कोर्ट तथा सीजीएम कोर्ट को खोला जायेंगा। उन्होंने बताया उक्त कोर्टो में प्रोटोकॉल के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हॉटस्पॉट क्षेत्र में अधिवक्ता ओर क्लाइंट का प्रतिबंध रहेगा।