कर्बा में दो पक्षों के बीच हुआ बड़ा विवाद-एससी आयोग से शिकायत

  • 4 years ago
भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कर्बा रमायन में बीते दो दिनों से दो पक्षों के बीच गली गलौज मार पीट की घटना भरथना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों नरेगा योजना से पड़ने बाले एक चकरोड के निर्माण को लेकर हुए मामूली विवाद ने दो पक्षों के बीच संघर्ष की स्थिति उतपन्न हो गई। जिसके चलते बीते दिन सोमवार को गांव में मौजूद बहुतायत में निवास कर रही एक पक्ष के दबंगों ने कम संख्या वाले कमजोर लोगों पर गाली गलौज के साथ ईंट पत्थर चला कर हमला बोल दिया। जिसमें एक ही परिवार के दम्पति सहित उसकी बेटी घायल हो गई। दूसरे दिन फिर गली गलौज करते हुए एक दबंग ने गांव की एक कमजोर महिला को निशाना फायरिंग करदी और ट्रेक्टर से टक्कर मार कर घायल कर दिया। उक्त दो दिन के घटना क्रम को लेकर पीड़ित ग्रामीणों ने अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष क्षेत्रीय सांसद प्रोफेसर राम शंकर कठेरिया को अवगत कराया है। जिसको लेकर एससी आयोग सख्त है।

Recommended