Lockdown : सरकारी कर्मचारियों को लगा झटका DA के बाद PF की ब्याज दरों में हुई कटौती | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The government is compensating the loss caused to the state exchequer due to the lockdown in different ways. Under this, the Finance Ministry first stopped the increase in dearness allowance while giving a blow to 1.13 crore central employees. DA payments are withheld until July 2021. The government gave another blow to the government employees after the DA. The government cut the interest rate of the General Provident Fund. The government has cut the interest rate of GPF.

लॉकडाउन की वजह से सरकारी खजाने को हुए नुकसान की भरपाई सरकार अलग-अलग तरीकों से कर रही है। इसी के तहत पहले वित्त मंत्रालय ने 1.13 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को झटका देते हुए महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोतरी पर रोक लगा दी। DA भुगतान में जुलाई 2021 तक के लिए रोक लगाई गई है। डीए के बाद सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को एक और झटका दिया। सरकार ने जनरल प्रॉविडेंट फंड की ब्याज दर में कटौती कर दी। सरकार ने GPF की ब्याज दर में कटौती की है।

#Lockdown #GPF #InterestRate

Recommended