Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5/4/2020
16 साल में 5 हत्याएं जिसने में 3 हत्याओं के बारे में पुलिस को कभी कुछ पता ही नहीं चल पाया। असल में ये तीनो मृतकों के शव इस हाल में मिले थी की पोस्टमॉर्टेम में भी ये खुलासा नहीं हो पाया की इनकी हत्या की गई होगी। पुलिस के हाथ इस वारदात की एक कड़ी तब लगी जब उनको 2014 में हुई एक हत्या के बारे में पता चला। एक तरह से देखा जाए तो ये केस और कैसेज़ से एक मामले में उल्टा था। वैसे तो कोई वारदात होने के बाद पुलिस अपने खबरियों को काम पर लगाती है की वो कुछ सुराग ढूंढ कर लाये, मगर इस केस में उल्टा हुआ था। एक खबरी ने खुद पुलिस को ये खबर दी थी की उसने एक शराब के ठेके पर दो लोगों को बात करते हुए सुना था की उन्होंने 2014 में एक हत्या करके लाश को रेल की पटरी पर लिटा दिया था जिससे की ट्रैन के उसके ऊपर से निकल जाने की वजह से उसका सर पूरी तरह से ख़तम हो गया था।

Category

🗞
News

Recommended