टूटने लगा लोगों के सब्र का बांध, बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे लोग
  • 4 years ago
वैसे तो राज्य सरकारों ने अपने मजदूरों को दूसरे प्रदेशों से लाने और दूसरे प्रदेश के मजदूरों को पहुंचाने के लिए व्यवस्था शुरू की है, लेकिन प्रदेश में ही एक जिले से दूसरे जिले जाने के लिए भी अनुमति लेना जरूरी है। खासकर हॉटस्पॉट बन चुके शहरों से दूसरे शहरों में जाने के लिए अनुमति नहीं मिल रही है। लॉक डाउन के 40 दिन बीतने के बाद अब लोगों का सब्र टूटने लगा है। आज बड़ी संख्या में लोग इंदौर के कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। यह लोग अपने अपने शहर जाने की अनुमति मांगने पहुंचे थे, लेकिन अनुमति मांगने के दौरान जहां एक तरफ इन लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया वहीं दूसरी तरफ कई लोगों ने भोजन व्यवस्था नहीं होने का हवाला देते हुए उन्हें उनके शहर भेजने की अपील अधिकारियों से की। हालांकि सभी को ईपास बनवा कर यात्रा की अनुमति लेने की बात जिम्मेदारों द्वारा कही गई।
Recommended