कैराना: सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक खुल रही यें दुकाने, हटी पाबन्दी

  • 4 years ago
कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए केंद्र सरकार ने लाॅक डाउन की अवधि बढ़ाकर तीसरा चरण 4 मई से 17 मई तक लागू कर दिया हैं। इसके लिए केंद्र सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की उस पर प्रदेश के हालात के अनुसार गाइडलाइन जारी करने के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए थे। वहीं जिसके बाद सोमवार को कैराना में प्रशासन द्वारा लाॅक डाउन 3 के दौरान सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर किसानों की खेती में इस्तेमाल होने वाले एग्रीकल्चर के सामानो की दुकानें, इलेक्ट्रिकल्स व जनरल स्टोरों की दुकानें भी खोली गई है। हॉटस्पॉट बनाए गए क्षेत्रों में फिलहाल कोई राहत नहीं मिलेगी। इससे पहले केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सुबह 6:30 बजे से 9:30 बजे तक प्रशासन ने खोलने की अनुमति दे रखी थी। सोमवार से लाॅक डाउन का तीसरा चरण शुरू होने पर दुकानों के खोलने के समय में 2 घंटे और अधिक बढ़ोतरी होने के बाद भी बाजारों में पूर्व की बातें ग्राहकों की भीड़ दिखाई दी। एसडीएम देवेंद्र सिंह ने बताया कि एग्रीकल्चर, इलेक्ट्रिकल्स व जनरल स्टोरों की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई हैं। बाजारों में एक जगह पर भीड़ इकट्ठे होने व वाहन लेकर जाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Recommended