World Laughter Day 2020: अच्छी सेहत के लिए हंसना है बहुत जरूरी, होते हैं ये फायदे | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
World Laughter Day celebrated to raise awareness about laughter's healing benefits. The day also promotes the thousands of community groups around the world – typically known as Laughter Clubs – who regularly practice simple intentional laughter techniques that promote wellness and overall well-being.

हर साल मई के पहले रविवार को 'वर्ल्ड लाफ्टर डे' मनाया जाता है. वर्ल्ड लाफ्टर डे की शुरुआत भारत के कभी न थमने वाले शहर मुंबई से ही हुई थी. इस दिन को सबसे पहले 10 मई, 1998 को मनाया था. आज दुनियाभर के करीब 70 देशों में मई के पहले रविवार को वर्ल्ड लाफ्टर डे मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को हंसने के फायदों के बारे में जागरूक करना और संसार में खुशियां फैलाना है. इस साल वर्ल्ड लाफ्टर डे 3 मई 2020 को मनाया जा रहा है.

#WorldLaughterDay #WorldLaughterDay2020 #3MayLaughterDay
Recommended