Pranab Mukherjee अभी भी वेंटिलेटर पर, सेहत में कोई सुधार नहीं | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
There is no improvement in health of former President of India Pranab Mukherjee even for the fifth day. His condition is still critical and he is placed on ventilator support. Pranab Mukherjee has been admitted to the Army Research and Referral Hospital in Delhi for the last 6 days. On Saturday morning, doctors have told that Pranab Mukherjee's health is constantly fragile. Today, the health bulletin Pranab Mukherjee's health was released. According to the hospital's statement, 'No change has been seen in the health of the former President even this morning. He is still on ventilator support.

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में पांचवें दिन भी सुधार नहीं दिख रहा है। अभी भी उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और उनको वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया हैं। प्रणब मुखर्जी पिछले 6 दिनों से दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती हैं। शनिवार सुबह डॉक्टरों ने बताया है कि प्रणब मुखर्जी की सेहत लगातार नाजुक बनी हुई है...प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य को लेकर आज अस्पताल ने हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया. अस्पताल के बयान के मुताबिक, 'पूर्व राष्ट्रपति की सेहत में आज सुबह भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. वो अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.

#PranabMukheree #ArmyHospital #PranabMukherjee #SharmisthaMukherjee #oneindiahindi

Recommended