रुद्रप्रयाग: 100 साल बाद मां क्वारिंका बन्याथ यात्रा का आयोजन, कोटेश्वर मंदिर में यात्रा ने किया गंगा स्नान

  • 4 years ago
रुद्रप्रयाग के पटवारी जिले में 100 साल के बाद मां क्वारिंका बन्याथ यात्रा का आयोजन किया गया. मान्यता है कि मां क्वारिंका क्षेत्र भ्रमण कर भक्तों को आर्शीवाद देती है. रुद्रप्रयाग मुख्यालय पहुंचने पर यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया. यात्रा ने कोटेश्वर मंदिर पहुंचकर गंगा स्नान किया.
#Rudraprayag #KoteshwarMandir #MaaQuarinkaBanyathYatra