उत्तराखंड: बर्फबारी के बाद उत्तरकाशी की हालात हुई खराब, 60 गांव में बिजली आपूर्ति ठप
  • 4 years ago
उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. चमोली से लेकर डार्जलिंग तक वर्फबारी का सितम जारी है. वहीं ऋषिकेश से बदरीनाथ को जाने वाली सड़क पर 5 फीट से ज्यादा बर्फ जमीं है. वहीं मलारी घाटी में भारी हिमपात हो रहा है. इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. चमोली के भ्रमताल झील इलाके में भारी बर्फबारी के बाद पहाड़ो पर बर्फ ने कब्जा कर लिया है.   #MalariValley #Chamoli #HeavySnowfall
Recommended