गाजियाबाद के तबलीगी जमातियों ने मेडिकल स्टाफ से की अभद्रता

  • 4 years ago
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में मरकज बिल्डिंग से निकले तबलीगी जमात के लोग देश भर में कोरोनावायरस के वाहक बन रहे हैं. पता चलने पर जब इन्हें आइसोलेशन सेंटर में रोका गया तो ये अभद्रता पर उतर आए हैं. गाजियाबाद में तो ये वॉर्ड में अश्लील इशारे करने लगे और कपड़े उतारकर ही घूमने लगे इसके अलावा बुधवार को इन लोगों ने मेडिकल स्टाफ से अभद्रता करते हुए उनके ऊपर थूक भी दिया था.
#Tablighijmaat, #Coronavirus, #Medicalstaff

Recommended