मेडिकल व्यवसाई के पुत्र द्वारा पत्रकार से की अभद्रता और जान से मारने की धमकी
  • 4 years ago
मेडिकल व्यवसाई की मनमानी उजागर करने पर मेडिकल व्यवसाई के पुत्र द्वारा पत्रकार से की अभद्रता और जान से मारने की धमकी 3 मई तक संपूर्ण भारतवर्ष में लोक डाउन का पालन कराया जा रहा है जिसमें शासन के दिशा निर्देशानुसार कुछ अति आवश्यक वस्तुओं एवं आवश्यकता अनुसार कुछ कार्य करने व्यवसाय करने की छूट शासन द्वारा दी गई है परंतु इसकी आड़ में कुछ लोग इसका बेजा फायदा उठाते हुए अपनी मनमानी कर रहे हैं जब उनका मामला उजागर होता है तो वह पत्रकार के साथ अभद्रता करते हुए अन्य लोगों से दबाव बनाकर रुपयों का प्रलोभन देते हुए जान से मारने की धमकी देने से भी बाज नहीं आते हैं। लॉक डाउन में बिना अनुमति के मेडिकल संचालित कर रहा था खबर एक चैनल पर प्रसारित करने पर दी धमकी। लॉक डाउन में बिना अनुमति के ,बिना पर्ची धड़ल्ले से बेच रहा है दवाइयां, सैनिटाइजर हाथ के मौजों के मनमाने दाम वसूल रहा है हम बात कर रहे हैं रतलाम जिले के आलोट विकासखंड के ग्राम मंडावल के मेडिकल संचालक माणक लाल सेठिया के मेडिकल स्टोर की ना तो वहां पर मेडिकल स्टोर का नाम लिखा हुआ है कि किस नाम से मेडिकल स्टोर है एवं ऐसा प्रतीत होता है कि शासन के निर्धारित मापदंडों का भी पूर्व से उक्त मेडिकल पर पालन नहीं किया जा रहा है जब हमें जानकारी मिली कि यहां पर मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं और शासन के निर्देशों के खिलाफ मेडिकल चल रहा है तो हमारे पत्रकार साथी सुनील दातिया वहां पर कवरेज करने के लिए पहुंचे कवरेज करने के बाद खबर को सोशल मीडिया पर प्रसारित कि गई तो मेडिकल संचालक के पुत्र श्याम लाल सेठिया ने धमकी देते हुए पत्रकार के साथ अभद्र विहार कर लगाया गाली गलौज के साथ पत्रकार को जान से मारने की धमकी। 
Recommended