USCIRF report: Owaisi का PM Modi पर तंज, कहा- Trump से गले मिलना नहीं आया काम | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The U.S. Commission on International Religious Freedom (USCIRF) is a government body which acts like a watchdog and had commented over India's religious freedom. It said that the state had deteriorated. Where Indian government denied the claims, Asaduddin Owaisi supported the report and said that America compared India with Pakistan, North Korea and Syria. 'Hugging Trump did not work'

ओवैसी ने एक ट्वीट कर लिखा, "पीएम मोदी ने 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम का आयोजन किया. इसके बावजूद USCIRF (यूनाइटेड स्टेट्स कमीशन ऑन इंटरनेशनल रिलीजियस फ्रीडम) ने भारत को बर्मा, पाकिस्तान, उत्तरी कोरिया और सीरिया के बराबर रख दिया. साथ ही भारत के खिलाफ प्रतिबंध की सिफारिश की है. साफ है कि गले लगाना काम नहीं आया. बेहतर है कि अगली बार आप कुछ डिप्लोमेसी दिखाएं."

#Asaduddin Owaisi #USCIRF #PMModi #Minority